Our Blog

Gramvaani has a rich history of developing mixed media content that includes audio-video stories, developing reports based on surveys conducted with population cut off from mainstream media channels and publishing research papers that helps in changing the way policies are designed for various schemes. Our blog section is curation of those different types of content.

Amarjeet Kumar

admin 11 March 2021

मैं ग्राम वाणी संस्था (Gram vaani)में जमीनी स्तर से लेकर, मैंने हर स्तर से कार्यों को सिखा और काम को आगे लेकर जा रहा हूँ!ग्राम वाणी के कार्य को करते हुए जो अनुभव और सम्मान मुझे मिला, उसे शब्दो मे परिलक्षित करना कठिन है,साथियों का सहयोग और उनकी सकारात्मकता, वरीय टीम का मार्गदर्शन मुझमे ऊर्जा कर नया संचार पैदा करता है!
इसी ऊर्जा का नतीजा है ,की 15 नवम्बर 2016 से लगातार तन्मयता के साथ बिहार के नालन्दा ,जमुई ,लखीसराय तथा उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला के साथ ही साथ मध्यप्रदेश राज्य के दो जिला खण्डवा और बड़वानी के अलग -अलग प्रखंड क्षेत्रों में मैं काम कर रहा हूँ , और कई वालंटियर्स को जमीनी स्तर से ऊपर उठाकर रिपोटर एवं समुदाय का लीडर बनाने के साथ ही साथ सरकार द्रारा लागू योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना एंव आम जनों के सम्बंधित अधिकारियों द्रारा लोगो की शिकायतो और समस्याओं का समाधान पर पूरे आत्मविश्वास से कार्यरत हूँ! जिसका व्यापक परिणाम समुदाय एवं युवाओं में देखने को मिलता है!इसलिए मै ग्राम वाणी के साथ कार्य कर के अपने आप में बहुत अच्छा महसूस करता हूँ.